चीख
तुमने जो दम भी लिया
तो वो कराह बन गयी
और जब कराहा तो
वो चीख बन गयी।
इधर मेरी चीख बेचारी
को तो तुम्हारी चीख ने
कभी निगल लिया,
कभी तुम्हारी कराह ने
चाहा तो कुचल दिया।
मेरी चीख ने भी
चोट खाए सर्प
की तरह फन काढ
ली एक फुफकार तो
तुम्हारी चीख की भी
निकल गयी चीख।
तो वो कराह बन गयी
और जब कराहा तो
वो चीख बन गयी।
इधर मेरी चीख बेचारी
को तो तुम्हारी चीख ने
कभी निगल लिया,
कभी तुम्हारी कराह ने
चाहा तो कुचल दिया।
मेरी चीख ने भी
चोट खाए सर्प
की तरह फन काढ
ली एक फुफकार तो
तुम्हारी चीख की भी
निकल गयी चीख।
No comments:
Post a Comment