Sunday, 15 April 2012

Dreams

सपने नहीं बन सकते अपने 


आँखे खोलने को जी नहीं करता ,
कल रात देखा था इन्होने इक सपना.
ऑंखें खोलूं ....डर गयी मैं
कहीं ये उड़ न जाये
पर, तत्क्षण ही उड़ चली मैं
स्वप्न की डोर थामे
नीले अम्बर को छू लेने
और स्वप्न को हकीकत में जी लेने.

पर,
तुम तो मेरे नहीं हो सपने
फिर भी पता नहीं क्यों हो इतने अपने
जो प्रेम की तपस है फलदायी
तो मिलन की हुलस है सुखदायी
पर विरह की झुलस है बड़ी कष्टदायी
फिर भी निस दिन नित नवीन विचार
करता ह्रदय में मधुर भावों का संचार  

Silence makes you numb...Speech turns you dumb

मौन भरा संवाद 

सुनो-
जों ये मौन तुम्हे खल जाता है,
तो ये बकबक क्यूँ असह्य हो जाता है?


मन ही तो है- मानव मन,
कभी उद्वेलित, कभी आह्लादित,
कभी विचलित, कभी व्यथित,
बस डूबते उतराते एक किनारा तलाशता है.


क्यूँ, तुम्हारा मन कुछ अलग है क्या?
जो ये मौन और बकबक रास नहीं आता.